पाटन निवासी जागेत्री साहू के अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडल जीतने पर संभागाध्यक्ष ने दिए बधाई

पाटन निवासी जागेत्री साहू के अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडल जीतने पर संभागाध्यक्ष ने दिए बधाई

PIYUSH SAHU (BALOD)
छत्तीसगढ़- रायपुर
पीयूष साहू
रायपुर -इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2021 का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी तक नेपाल के पोखरा में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग,कराटे, क्रिकेट, हैंडबॉल,बॉलीबाल,बैटमिंटन,एटिक्स,कबड्डी, बास्केटबॉल,रेसलिंग, स्केटिंग,जुडो,ताइक्वांडो,योगा,सहित अन्य खेल शामिल किए गए थे। प्रतियोगिता में भारत से 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 8 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शामिल हुए।  जिसमे पाटन विकासखण्ड के ग्राम घुघुवा(क) की बहू जागेत्री साहू ने इंडो- नेपाल अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2021 में उम्दा प्रर्दशन करते हुए एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीतकर पूरे साहू समाज सहित पाटन क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

जागेत्री साहू ने बतलाया कि नेपाल में आयोजित खेल में गोला फेंक में गोल्ड मेडल एवं चक्र फेंक में रजत पदक हासिल की। इससे पहले वे गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल,लांग जम्प ,हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल। नेशनल मास्टर स्पोर्ट्स में डिस्क थ्रो में कांस्य पदक के अलावा विभिन्न खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करती हुई। अनेक स्पर्धाओं में विजेता होने का गौरव हासिल कर चुकी है। जावित्री साहू के  द्वारा  अंतरराष्ट्रीय  चैंपियन में पदक हासिल करने पर रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  प्यारे लाल साहू ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags
To Top