@उत्तरप्रदेश//सीएनबी लाईव।।
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्कूल जा रही एक छात्रा को रोककर हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) सोनू प्रजापति ने जबरन उसकी मांग सिंदूर भर दी। इस घटना से छात्रा बुरी तरह डर गई। वह वहां रोने और चिल्लाने लगी। उसे रोता-चिल्लाता देख जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) की जमकर पिटाई कर दी।
यह घटना गुरुबाग के पास हुई। बताया जा रहा है कि लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति जद्दुमंडी का रहने वाला है। छात्रा का घर भी उसके पड़ोस में है। वह काफी दिनों छात्रा को परेशान कर रहा था। इस बीच उसका दुस्साहस इतना बढ़ गया कि बीच सड़क छात्रा को रोककर उसकी मांग भर दी। इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के रोने चिल्लाने पर जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) की जमकर पिटाई की।