आज भटगांव क्षेत्र में नेशनल राजमार्ग मे जरही चौक में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के तहत दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रतीकात्मक चक्का जाम किया गया एवं आम सभा की गई। जिसमें एटक यूनियन के अतिरिक्त सीटू यूनियन ,इंटक यूनियन एवं किसान सभा के साथी शामिल हुए ।
सभा को एटक यूनियन से मनोज पांडे ,रवि नारायण सिंह ,अखलाक खान इंटक से संजय सिंह ,राजेंद्र सिंह देव ,सीटू यूनियन से अजय शर्मा एवं किसान सभा से अयोध्या प्रसाद राजवाड़े ने सभा को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने भारत सरकार से अपील किया कि कृषि संशोधन बिल 2020 ,बिजली संशोधन बिल 2020 ,श्रम कानूनों में संशोधन का 4 लेबर कोड का संशोधन वापस लिया जाए एवं बजट प्रस्ताव में महंगाई कम करने वाली नीतियां लागू की जाएं ,आम जनता को टैक्स से राहत दिया जाए अन्यथा सभी श्रम संगठन आम जनता के साथ आगे भी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।