जरही में स्वच्छता कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

जरही में स्वच्छता कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

शशि रंजन सिंह
जरही.नगर पंचायत जरही में स्वच्छता कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन किया गया है जिसमें जरही के 15 वार्डों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसके अलावा व्यापार संघ, पत्रकार संघ,एसईसीएल,डीएवी स्कूल, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत जरही,नगर पंचायत भटगांव की टीमें भी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन नगर पंचायत जरही के तत्वाधान में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का पहला मैच वार्ड क्रमांक एक और वार्ड क्रमांक 15 के बीच खेला गया मैच प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रगान के बाद उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई शपथ में सभी को क्षेत्र एवं क्षेत्र के अलावा जहां भी रहेंगे उस स्थान को को स्वच्छ साफ सुथरा रखने की शपथ दिलाई गई।टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वार्ड से एक ही टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा 21000 रू के साथ स्वच्छता कप का इनाम एवं उपविजेता को 11000 रु एवं कप का पुरस्कार दिया जाएगा आयोजन समिति नगर पंचायत जरही के द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जरही के समस्त लोगों को स्वच्छता के प्रति और जागरूक करने के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ खेल को प्रोत्साहित करना एवं खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में बेहद रोमांचक मैच में वार्ड क्र.15 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक 1 की टीम ने 10 ओवर में 85 रन बनाया वार्ड 15 ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। इस दौरान नगर पंचायत जरही के समस्त जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत जरही के कर्मचारी एवं काफी संख्या में दर्शकगण मैदान पर उपस्थित रहे।
To Top