छत्तीसगढ:-बर्दाश्त नहीं हुआ गम…रेप पीड़िता के पिता ने लगा ली फांसी…

छत्तीसगढ:-बर्दाश्त नहीं हुआ गम…रेप पीड़िता के पिता ने लगा ली फांसी…

👩‍💻 CNBLIVE..✍️
/

/सीएनबी लाईव।।
कवर्धा। बेटी के साथ हुए दुष्कर्म से व्यथित पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है.
कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित तरे गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की माने तो 15 फरवरी की शाम को मृतक अपनी बेटी के साथ तरे गांव थाना पहुंचा था, तब दलदली माइंस में कुक का काम करने वाले रिकेश नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाए थे.
पुलिस ने 16 फरवरी की सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी दिन लड़की के पिता ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, मृतक के परिवार वाले भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. फिर भी पुलिस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच का दावा कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना घोर नक्सल प्रभावित गांव तरे की है। 15 फरवरी को 50 वर्षिय मृतक की बेटी दुष्कर्म का शिकार हुई थी, जिसकी शिकायत तरे गांव थाने मे दर्ज करायी गयी थी। पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप दलदली माइंस में कुक का काम करने वाले रिकेश नाम के व्यक्ति पर लगाया गया था। शिकायत के बाद आरोपी को 16 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के गिरफ्तारी वाले दिन ही पीड़िता के पिता ने गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हालांकि इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पत्रकारो को बताया कि, मृतक पिता बेटी के साथ हुये दुष्कर्म और आरोपी के खिलाफ देर से कार्रवाई होने की वजह से काफी परेशान था और घटना के बाद से ही पिता गुमसुम रहने लगा था। शायद इसी सदमे की वजह से उसने आत्महत्या कर ली होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।
To Top