मामला लखनपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम कोरजा व ग्राम लटोरी के बीच बहने वाली रेणुका नदी से तस्करों द्वारा काफी लंबे दिनों से रेत तस्कर किया जा रहा था जिस पर आज राजस्व तथा खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत उत्खनन में लगे पोकलेन मशीन, दो हाईवा, तथा ट्रैक्टर जप्त किए ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरजा व ग्राम लटोरी के बीच बहने वाली रेणुका नदी नदी से तस्करों द्वारा पोकलेन, हाईवा, ट्रैक्टर, लगाकर रेत का परिवहन किया जा रहा था इसकी सूचना राजस्व तथा खनिज विभाग को मिली तब उन्होंने निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए अंबिकापुर निवासी वीरेंद्र सिंह की पोकलेन मशीन, हाईवा और ट्रैक्टर को कार्यवाही करते हुए जप्त कर खनिज विभाग को सुपुर्द किया इस बीच लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल, नायाब तहसीलदार एजाज हाशमी, नायाब तहसीलदार श्रुति धुर्वे, एवं खनिज विभाग की टीम मौजूद रही।।