लखनपुर:- लखनपुर के ग्राम पंचायत चांदो में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उदघाटन लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र राय, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, आईटी सेल महासचिव मक़सूद हुसैन, जनपद सदस्य सकुंतला मझवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुरुवात पूजा अर्चना करके की गई। जनपद उपाध्यक्ष का स्वागत स्थानीय कर्मा नाचा के कलाकारों द्वारा खेल कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि ग्रामो में इस तरह के खेलों से नई खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलता है, जो आगे जाकर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। आप सभी टीमो को बेहतर खेल के लिए बहुत बहुत बधाई ।खेल से स्वस्थ तन, मन का विकास होता है।आप अपने जीवन मे अन्य भी खेलो को आगे लाये जिसमे मुख्य रूप से खो खो, कबड्डी, बॉलीबाल जैसे खेल है। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कर्मा नाचा के कलाकारों को खुश होकर 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि अपने हाथों से दी। आयोजन समिति चांदो के द्वारा प्रथम पुरस्कार 14001 रुपये शील्ड और द्वितीय पुरुस्कार 8501 रुपये और शील्ड रखी गई है। कार्यक्रम को सतेंद्र रॉय और मुन्ना पांडेय ने भी संबोधित किया। इस दौरान वहां सरपंच पति मोहरलाल, कपिल राजवाड़े,सचिव सत्यनारायण सिंह, रोजगार सहायक मुनेश्वर, उपसरपंच चमेश्वर, शिवपाल प्रजापति, शिवा राम, आनंद राम, संतोष, साधन राम, बलि, राजेश सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।