कलिंगा विश्विद्यालय के छात्र विनय कुमार सिंह का प्रवेश अविधिक रूप से निरस्त कराये जाने के विरोध मैं विनय कुमार ने प्रेस वार्ता कर कलिंगा विश्वविद्यालय पर मनमानी का आरोप लगाया विनय ने बताया की कलिंगा विश्वविद्यालय मैं मैंने बीटेक एग्रीकल्चर की पढ़ाई की जिसमे मैंने 82% के साथ उत्तीर्ण हुआ और उसके बाद मैंने एंट्रेंस एग्जाम पास कर एल. एल. बी. मैं विधिवत तरीके से प्रवेश लिया लेकिन 4 महीने बाद मेरा प्रवेश को बिना किसी वजह से घर पर पत्र भेजकर निरस्त कर दिया गया मैंने जब वजह जानने की कोशिश की तो कभी उन्होंने स्ट्राइक का वजह बताया तो कभी महिला कर्मचारी से बतमीजी का झूठा आरोप लगाया लेकिन मैंने जब लिखित मैं इन से जवाब माँगा तो कलिंगा प्रसाशन देने को त्यार नहीं था मैं बार बार कलिंगा विश्व विद्यालय का चक्कर लगाता रहा इनके इस गलत आरोप से मैं मानसिक रूप से परेशान रहा और मेरा भविष्य अंधकारमय लगने लगा मैंने कलिंगा विश्व विद्यालय का आव्यवस्था के खिलाफ छात्रहित की बातो को प्रबंधक तक पहुँचता था जिसके कारण विश्वविद्यालय मुझे गलत तरीके से फ़साने की कोसिस की मैंने इसकी शिकायत लिखित रूप से राज्यपाल से, उच्च शिक्षा मंत्री, कलेक्टर, रायपुर एसपी, मंदिर हसौद, थाना मैं की विनय सिंह ने बताया की कलिंगा के चेयरमैन से जब मुलाक़ात की तो उन्होंने धमकी दी की मुख्य मंत्री का भी फ़ोन करवा दो प्रवेश नहीं देंगे कलिंगा विश्विद्यालय मैं बहुत से छात्र इनके तानाशाही रवैया से परेशान रहते हैं छात्र विनय ने बताया की अगर मुझे न्याय नहीं मिली तो कलिंगा विश्व विद्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल मैं बैठने की जानकारी दी तथा शासन से प्रशासन से मांग की मुझे पुनः विश्वविद्यालय मैं प्रवेश कर न्याय दिया जाये प्रेस वार्ता मैं उपस्थित अन्य छात्र आयुष्मान शुक्ला ने बताया की विनय विश्वविद्यालय का होनहार छात्र हैं उनके खिलाफ कभी किसी भी प्रकार का कोई भी शिकायत नहीं हैं बिना किसी वजह से विश्व विद्यालय प्रबंधन जबरदस्ती फ़साने का कोशिश कर रहा हैं क्युकी विनय ने कलिंगा के आव्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाया था।
कलिंगा विश्विद्यालय द्वारा होनहार छात्र विनय सिंह का प्रवेश अविधिक रूप से निरस्त किया गया..
February 27, 2021
Tags
Share to other apps