आरंभ है प्रचंड चुना पत्थर खदान एवं क्रेषर के जांच की मांग..

आरंभ है प्रचंड चुना पत्थर खदान एवं क्रेषर के जांच की मांग..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️



//सीएनबी लाईव।।


खनन माफियाओं से लेकर भूमाफियाओं तक के मनमाने तरीके से चल रहे अवैध खनन,अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ दोन्दे और आसपास के स्थानीय लोगों ने धरसींवा जनपद सदस्य श्रीमती उषा अशोक जांगड़े जी के नेतृत्व में विरोध कर लड़ाई शुरू कर दी है जिसकी शुरुआत आज जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव श्री अमित जांगड़े जी के द्वारा जिला खनिज अधिकारी को उपरोक्त विषय बाबत शिकायत करके किया गया है और जल्द ही इस विषय में खनिज विभाग के सचिव,संचालक आदि वरिष्ठ अधिकारीयों से मुलाकात कर आमजन और ग्रामीणों की तकलीफों से उन्हें अवगत कराया जाएगा और कार्यवाही की मांग की जायेगी ।।
To Top