अंबिकापुर : मेडिकल कॉलेज में हुई अभद्रता के ख़िलाफ़ समाजसेवी संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन...

अंबिकापुर : मेडिकल कॉलेज में हुई अभद्रता के ख़िलाफ़ समाजसेवी संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी व आस्था गुरुकुल समाज सेवी संस्था द्वारा 17.02.2021 दिन बुधवार को घटित घटना को लेकर आज दिनांक 24.02.2021 दिन बुधवार को चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में चिकित्सा के लिए आयी शोभा चौधरी के साथ मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में भर्ती मरीज के साथ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के द्वारा के अभद्र गाली गलौज करते हुए बाल खीचकर मारपीट किया गया था, उक्त घटना को लेकर उसके परिजन एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा घटना को लेकर नारेबाजी के साथ ज्ञापन सौंपा गया। 
साथ ही यह भी मांग की गई मारपीट करने वाले डॉक्टर और नर्स को बर्खास्त किया जाए, अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो हमारी संस्था विशाल आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसके लिए आपका अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। सुजान बिंद, अंकुर सिन्हा, अजीज टोप्पो, अभिमन्यु साहू, संजय ठाकुर, राम सिन्हा, कालू सिन्हा अन्य सभी लोग शामिल रहे।
To Top