सरगुजा के बेरोजगारों के लिए प्रशासन ला रही सुनहरा मौका... इस दिन लगने वाला है रोजगार मेला... जल्दी पढ़िए पूरी जानकारी...

सरगुजा के बेरोजगारों के लिए प्रशासन ला रही सुनहरा मौका... इस दिन लगने वाला है रोजगार मेला... जल्दी पढ़िए पूरी जानकारी...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।।
उप संचालक रोजगार ने बताया है कि 2 मार्च 2021 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर अम्बिकापुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

जिसमें निजी नियोजक महाराजा एजेन्सीज के द्वारा सेल्स मैन के 4 पद, डिलीवरी ब्वाय के 4 पद, ड्राईवर के 4 पद एवं मार्केटिंग के 2 पदों पर भर्ती किया जाना है। पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण मांगी गयी है।

शिविर में योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

To Top