ओडगी तहसीलदार राधेश्याम तिर्की ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सभी सर्तकतामूलक उपायों का सभी तहसीलदारों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित गाइड़ लाइन का कड़ाई से पालन करने को कहा हैं।
जो भी लोग मास्क नहीं लगाते पाए जाते है उनसे जुर्माने की राशि की वसूली कड़ाई से करते हुए समझाईस देने कहा हैं। उन्होने कहा है कि चोक-चैराहो में एनाउन्समेंट कराकर लोगो को मास्क पहनने, फिजीकल डिस्टेंस का पालन करने, समय-सयम पर हाथों को धोने व जागरूक करने कहा हैं। कलेक्टर ने कहा है कि हमारा उद्देष्य किसी को परेशान करना नहीं है बल्कि कोरोना के संक्रमण को रोकना हमारा उदेश्य हैं। इसमें आप सबका सहयोग महत्वपूर्ण हैं इसलिए सभी जिले वासियों से अपील करता हूं कि कोरोना से बचने के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन जरूर करें। इन उपायों का पालन कर हम निष्चित ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में सफल होंगे।