शर्मशार हत्या : पहले किया बच्चे का अपहरण, फिर होनें वाले जीजा नें ही कर दी हत्या...

शर्मशार हत्या : पहले किया बच्चे का अपहरण, फिर होनें वाले जीजा नें ही कर दी हत्या...

@बिलासपुर//सीएनबी लाईव।।

न्यायधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. पचपेड़ी गांव में जिस बच्चे का अपहरण किया गया था. पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्चे के होने वाला जीजा निकला है।

रविवार सुबह बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्चे का नाम प्रियांशु था, जो घर के बाहर खेल रहा था. तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए थे. बच्चे के अपहरण के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन शाम को दुखद खबर सामने आई।

अपहरण के बाद मासूम की हत्या :

पुलिस ने बताया कि प्रियांशु का शव शव पचपेड़ी कन्या छात्रावास मैदान से बरामद किया गया है. उसका अपहरण कर हत्या करने का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका होने वाला जीजा ही निकला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ओम नायक ने अपहरण कर बच्चे की हत्या की बात कबूल की है।

बच्चे का होने वाला जीजा निकला हत्यारा :

पुलिस ने बताया कि गुमराह करने के लिए आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपरहरण की झूठी कहानी बताई. मासूम प्रियांशु का मुंह दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

To Top