पहले की रेप की कोशिश फिर विफल होने पर गला दबा कर दी महिला ट्यूशन टीचर की हत्या...

पहले की रेप की कोशिश फिर विफल होने पर गला दबा कर दी महिला ट्यूशन टीचर की हत्या...

@मुरादाबाद//सीएनबी लाईव।।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते 14 फरवरी को संदिग्ध हालात में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस जांच में युवती की पहचान हुई जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी।

युवती को उसके ही एक जान पहचान वाले युवक ने घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह ले जा कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा युवती के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर मुक्का मारा और उसके बाद उसकी दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी थी । फिलहाल अभियुक्त बिट्टू पुलिस की गिरफ्त में है और जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षिका बच्चो को घर जा कर ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करती थी। 13 फरवरी को भी वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रही थी तभी आर्यन स्कूल के तिराहे पर रास्ते मे आरोपी बिट्ट ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया।

आरोपी बिट्टू को मृतका 4-5 वर्षों से जानती थी । आरोपी को पहले से यह पता था कि वह किस समय घर आती जाती थी। पुलिस के मुताबिक बिट्टू ने पहले एक पकौड़ी के ठेले पर शराब का सेवन किया उसके बाद वह युवती को अपनी बाइक पर बिठा कर घूमते हुए घटना स्थल पैपटपुरा पहुँच गया।

जहां उसने युवती के साथ गलत काम करना चाहा लेकिन युवती ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी । तभी अभियुक्त बिट्टू ने उसके मुंह पर मुक्का मारा और उसकी गला दबा कर हत्या कर वहां से फरार हो गया था।

इस हत्याकांड का शनिवार को खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई गई थी । करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमे एक संदिग्ध फुटेज मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान और सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

To Top