राजधानी में छात्र हित के लिए ऑनलाइन परीक्षा की मांग एनएसयूआई (NSUI) द्वारा बार बार किये जाने के पश्चात भी अनसुनी की जा रही है, इसी कड़ी में आज इस लचर व्यवस्था के विरोध में एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश सचिव हेमंत पाल व जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे और उत्तर विधानसभा महासचिव चित्रांश धुव्र ने स्कूल के छात्रों के साथ एमजीएम स्कूल पहुंच स्कूलों की परीक्षाओं को दो सूत्र में संपन्न कराने का प्रस्ताव रखा जिसमें जो बच्चे ऑनलाइन परीक्षाओं के पक्ष में हो उन्हें ऑनलाइन तथा जो ऑफलाइन परीक्षाओं के पक्ष में हो उन्हें ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा देने की सुविधा प्रदान करने की मांग रखी गई है।
इस बीच एनएसयूआई पद्दाधिकारियों द्वारा जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री से भी आग्रह करनें की बात कही गई, स्कूल प्रबंधन द्वारा उक्त मांगो पर तत्काल प्रभाव से विचार कर पूरा नहीं किये जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन करनें की बात भी कही गई है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन व प्रशासन की होगी।