@सरगुजा//सीएनबी लाईव।।
जिले में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. टक्कर होने के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक मैनपाट के असगंवा बरपारा का रहने वाला था. मृतक प्रसन लकड़ा मजदूरी का काम करता था।
नाना को छोड़कर लौट रहा था युवक :
हादसे में मृतक युवक 24 फरवरी की शाम को बाइक से अपने नाना के साथ मालतीपुर कलजीवा गया हुआ था. नाना को छोड़कर और खाना खाकर वापस घर लौट रहा था. मृतक के साथ बाइक पर अन्य दो साथी भी बैठे हुए थे. हादसे में घायल अभिषेक तिर्की ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे लौटते समय यह घटना हुई. रोपाखार स्कूल के पास बाइक चालक प्रसन लकड़ा ने बाइक का नियंत्रण खो दिया और दीवार से जा टकराया. जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक पर केस दर्ज :
कमलेश्वरपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।