@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
13 दिन पहले रायपुर शहर के विधानसभा थाना इलाके में जिस व्यक्ति की लाश मिली थी, अब उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। दरअसल युवक का चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका था। इस वजह से उसकी पहचान होने में काफी देर लगी। हालांकि अब तक पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि युवक की मौत कैसे हुई, क्या किसी ने इसकी हत्या की, इन सवालों के जवाब अब तक पुलिस के पास नहीं है।

कुबेर साहू के हाथ पर बने टैटू और लाश के हाथ पर मिले टैटू का मिलान करने पर उसकी पहचान हो सकी। अब आरक्षक सुरेंद्र कुमार निषाद और दुष्यंत बांधे को पुलिस महानिदेशक आरके विज ने इनाम देने की घोषणा भी की है। युवक की लाश विधानसभा थाना इलाके चैतन्य ग्रीन कॉलोनी के पिछले हिस्से में 12 फरवरी को मिली थी। इसके दाहिने हाथ में कड़ा, मां और K शब्द का टैटू था। शरीर पर ब्लू टी शर्ट और प्लेन पैंट थी। शव के आस-पास की जांच में कोई मोबाइल फोन, परिचय पत्र वगैरह भी नहीं मिला था। अब तक की जांच में ये बात पता चली है कि युवक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है।