बीते 25 फरवरी युवा रक्तवीर समूह डोंगरगांव के तत्वावधान में विशाल रक्तदान एवम रक्तदाता सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे 2 महिला रक्तदान समेत 100 रक्तवीरो ने रक्तदान किया, रक्तदान के महिलाओं ने रुचि लिया 7 महिलाओं ने रक्तदान के लिए अपना पंचीयन करवाया जिसमें से 02 लोगो ने रक्तदान कर नारी शक्ति का परिचय दिया।
साथ ही समूह के संयोजक व अध्यक्ष श्री गुलशन पटेल ने बताया कि 120 से अधिक रक्तदाताओं का सम्मान किया गया एवम समूह के द्वारा छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से आये रक्तमित्रो का भी स्वागत सम्मान हुआ जिसमे नवदृस्टि फाउंडेशन छत्तीसगढ़ से राज आढ़तिया जी, नांदगांव से श्री फनेन्द्र जैन जी, भानुप्रतापपुर से श्री आकाश सोलंकी जी, कांकेर से श्री टीकम तारम जी, धमतरी से श्री मोहन रजत जी, श्री ईश्वरी सिन्हा जी, श्री हेमन्त पाले जी, नांदगांव ब्लड बैंक मोहित साहू जी, सत्यम ब्लड ग्रुप से चित्रांगण साहू जी, यूनुस ब्लड ग्रुप से श्री यूनुस अजमानी जी, श्री जगदीश सोनी जी, श्रीमती उषा मैडम जी, श्रीमती दुर्गा निसाद जी का सम्मान किया गया।
साथ मे छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में अतिथि रहे श्री मोनु बहादुर जी, श्री रजत साहू जी, प्रियंक जैन जी, लीलेश पटेल जी, देव पन्द्रों जी, श्रीमति जागृति चुन्नी यदु जी, गिरजा शंकर जी, अतुल सोनी जी एवम ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे।