छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के चुनाव के संदर्भ में अम्बिकापुर मे व्यारीयों की बैठक आहुत कि गई जिसमे जय व्यापार पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए श्री गोपाल अग्रवाल जी को एवं प्रदेश मंत्री पद के लिए श्री बजरंग लाल गोयल जी प्रत्याशी घोषित किया गया है, जय व्यापार पैनल के टिकट घोषणा के बाद सरगुजा में प्रत्याशीयों के नामों को लेकर व्यापारी वर्ग काफी उत्साहित है क्योंकि इस बार आम सभा कर सर्वसम्मति से जय व्यापार पैनल का टिकट फाइनल किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा है कि मै चुनाव जितने के बाद व्यापार हित में एवं व्यवसायीयों के लिए बढ़ चढ़ कर काम करूंगा और व्यापारियों ने मुझसे जो उम्मीद की अपेक्षा किए हैं मै उससे ज्यादा काम करूंगा और किसी भी व्यापारी को निराश नहीं करूंगा।