@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।।
क्षेत्र के युवा नेता वा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष योगेश साहू ने अपने जन्मदिन 19 फरवरी पर अपने साथियों के साथ मिलकर त्रिवेणी संगम पर स्थित भगवान कुलेश्वर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात करेली बड़ी स्वास्थ्य केंद्र वह मगरलोड स्वास्थ्य केंद्र में सभी मरीजों को साल भेंट किए इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत जी भगत अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू तथा क्षेत्र के सिहावा विधायक डॉ: लक्ष्मी ध्रुव ने फोन के माध्यम से बधाई दीये, साल भेंट में लालजी टोडर ,रोहित साहू,पंकज देवांगन, धनंजय साहू, जितेश ध्रुव, खुमान निषाद, वा पूरा टीम उपस्थित थे।
  
  
 
 
 
