दर्दनाक : युवक नें गर्लफ्रैंड को बीबी बता होटल में लिया कमरा... अगले दिन स्टाफ नें देखा दिल दहला देने वाला मंजर...

दर्दनाक : युवक नें गर्लफ्रैंड को बीबी बता होटल में लिया कमरा... अगले दिन स्टाफ नें देखा दिल दहला देने वाला मंजर...

@बिहार//सीएनबी लाईव।। 

बिहार से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे जान कर आपका होश उड़ जाएंगे। जी हाँ एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बीवी बता कर एक होटल के कमरे में ले गया और फिर वह दोनों दूसरे दिन तक बाहर नहीं निकले जिसके बाद होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से उनके कमरे को खोला तो स्टाफ उन्हें देख कर दंग रह गए। जी हाँ युवक-युवती के शव कमरे में बुरे हाल में पड़े हुए थे और दोनों के सिर में गोली लगी हुई थी।

पूरा मामला बिहार के मुज़्ज़फ़पुर के मुअहम्मदपुर थाना छेत्र का है जहाँ एक होटल में रुकने आये युवक युवती का शव उनके कमरे से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, युवक मनीष कुमार कांटी का रहने वाला है। मनीष ने रविवार को सेंट्रल पार्क होटल में कमरा लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि मनीष ने अपना आईकार्ड दिया था और साथ में आई महिला को अपनी बीवी नाम निशा बताया था और कहा था उसके पास उसका आई कॉर्ड नहीं है।

जिसके बाद फिर उनको होटल सटाफ ने कमरा दे दिया लेकिन अगले दिन तक जब वो बाहर नहीं आये तो स्टाफ ने कमरे में जाकर देखा तो दोनों का शव बुरी हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी। मुजफ्फरपुर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि, दोनों के सिर में गोली मारी गई है। फोरेंसिक ( Forensics ) जांच टीम को भी बुलाया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन का जा रही है।

To Top