@लखनपुर//सत्यम साहू।।
सरगुजा संभाग स्थित विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर एक बार फिर सुर्खियों में है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा द्वारा विश्विद्यालय इंजीनियरिंग लखनपुर मे पांच सूत्रीय मांग रखी गई, तकनीकी महाविद्यालय लखनकालेजपुर सरगुजा संभाग का एक मात्र महाविद्यालय है जहां लगातार छात्रों को डराने धमकानें और दुर्व्यवहार की बातें सामने आ रहीं थी, जिसके विरोध में अभाविप (ABVP) ने आज कॉलेज परिषर में जमकर विरोध किया।
इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ एस.सी. गजभिये के द्वारा छात्रों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार, परीक्षा लेने में देरी, परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराने में लापरवाही, रिजल्ट में गड़बड़ी तथा कोविड महामारी के दौर में भी छात्रों को विभिन्न बहानो से कॉलेज बुलाकर जान जोखिम में डालते हुए छात्रों से ऑफलाइन फॉर्म भरवाने जैसा लापरवाही पूर्ण कृत्य किया गया है. इसी सम्बन्ध में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप (ABVP) नें आज इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर में जोरदार प्रदर्शन किया है।
पूर्व में भी छात्र संघ द्वारा सौंपा गया था ज्ञापन :
यहाँ गौर करने वाली बात यह है की पूर्व में भी छात्र संघ व अन्य छात्रों द्वारा इस मामले में और डॉ एस सी गजभिये द्वारा धमकाने और छात्रों से दुर्व्यवहार को ले कर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन को लिखित ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें पांच दिवस के भीतर मामले में कार्यवाही करनें कहा गया था. परन्तु अब तक मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं होना प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज ज्ञापन सौपने के दौरान सरगुजा जिला संयोजक निखिल मराबी, मनीष पुनाचा, वर्षा गुप्ता, सूर्यकांत सिंह, जुगेश साहू, सौरव गुप्ता, अशोक साहू, आनंद यादव, गोपाल सिंह, अखिलेश राजवाड़े, अविनाश मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।