@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव।।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। यह महंगााई भत्ते से जुड़ी खबर है, इसलिए अहम है। इस साल देश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का इंतज़ार है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह घोषित होगा। इस संबंध में ताजा खबर यह है कि लेबर ऑफिस ने जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक के SICPI एसआईसीपीआई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इससे सेंट्रल कर्मचारी के डीए में 4 प्रतिशत इजाफा होना तय है। सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जून 2021 तक डीए बढ़कर 30 से 32 प्रतिशत हो जाएगा। इससे केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते में 15 प्रतिशत का फायदा होगा। वर्तमान में कर्मचारियों का 17 प्रतिशत डीए है, जो 2019 में बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने बढ़ोतरी को जून 2021 तक रोक दिया था। केंद्र सरकार समय-समय पर महंगाई भत्ते पर रिवाइज करती है।
इसका कैलकुलेशन बेसुक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। अभी कर्मचारी और पेंशनरों का डीए अलग-अलग है। महंगाई भत्ता पूरी टैक्सेबल होता है। वहीं हाउस रेंट अलाउंट भी कर्मचारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। डीए का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के प्रतिशत के आधार पर होता है। जिसमें एचआरए के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि कोविड-19 के कारण महंगाई भत्ता फिलहाल नहीं मिल रहा।