जरही में कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 की हुई शुरुआत

जरही में कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 की हुई शुरुआत

शशि रंजन सिंह



जरही.भटगांव क्षेत्र के खेल परिसर जरही में कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । इस टूर्नामेंट का आयोजन एस.ई.सी.एल. के तत्वाधान में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का पहला मैच सूरजपुर पुलिस और सुंदरपुर चेरा के बीच खेला गया मैच प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रगान कराया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन महाप्रबंधक एस.ई.सी.एल. भटगांव क्षेत्र माननीय श्री एस.एम. झा के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस टूर्नामेंट में जिले की अनेक टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा 50000 रू के साथ कोल कप का इनाम एवं उपविजेता को 31000रु एवं कप का पुरस्कार दिया जाएगा आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जरही के समस्त लोगों को खेल  के प्रति और जागरूक करने के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ खेल को प्रोत्साहित करना एवं खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में बेहद रोमांचक मैच में सूरजपुर पुलिस और सुंदरपुर चेरा के मध्य खेला गया जिसमें सुंदरपुर चेरा  विजेता हुई । इस दौरान तेज बहादुर सिंह जी , मनोज पांडे जी ,विनीत देवांगन ,ओ.पी.सिंह (युवा मोर्चा ),सूरज सिंह जी ,नगर पंचायत जरही के समस्त नगरवासी , एस.ई.सी.एल. परिवार एवं काफी संख्या में दर्शकगण मैदान पर उपस्थित रहे।
To Top