@जरही//सीएनबी लाईव।।
जिले के जरही नगर पंचायत में 9 दिवसीय स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन चल रहा है , जिसमें जरही नगर पंचायत के 15 वार्ड व स्थानीय शासकीय कार्यालयों के बीच यह मैच चल रहा है . स्वच्छता कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए . जिसमें वार्ड क्रमांक 11 और 05 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 11 की टीम जीत दर्ज कराने में सफल रही. वहीं दूसरी मैच वार्ड 06 और 10 के बीच खेला गया ,जिसमें वार्ड 10 जीत हासिल कर लिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश नाम के खिलाड़ी रहा . वहीं तीसरी मैच वार्ड क्रमांक 04 और 12 के बीच खेला गया .जिसमें वार्ड क्रमांक 12 शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर लिया , इस मैच के मैन ऑफ द मैच रविकांत रवि रहे . आज का चौथा मैच स्वास्थ्य विभाग व एस.ई.सी.एल भटगांव के बीच खेला गया .जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतापपुर बीएमओ राजेश श्रेष्ठ के नेतृत्व एस.ई.सी.एल भटगांव के टीम हराने मे सफल रहे . इस मैच के मैन ऑफ द मैच अर्जुन रहे।