छत्तीसगढ़ के प्रथम(1) मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर आधारित बन रही फिल्म

छत्तीसगढ़ के प्रथम(1) मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर आधारित बन रही फिल्म

शशि रंजन सिंह
@छत्तीसगढ़//शाशी रंजन सिंह //
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी के जीवन पर आधारित फिल्म बनेगी। रविवार को रायपुर स्थित अनुग्रह सागौन बंगले में आहूत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि अजीत जोगी के बॉयोपिक के निर्माण में छत्तीसगढ़ के साथ मुम्बई के मशहूर फिल्मकारों की टीम काम कर रही है।
बैठक में स्व. अजीत जोगी की जयंती 29 अप्रैल से लेकर उनकी पुण्यतिथि 29 मई पूरे एक माह तक प्रदेश के सभी जिलों में उनकी मूर्ति की स्थापना किए जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के आगामी नगरीय निकाय चुनावों में जेसीसीजे सभी वार्डों में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने तथा फरवरी के अंत तक प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और जेसीसीजे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह को अधिकृत किए जाने का फैसला लिया गया।


To Top