यहाँ 13 खूंखार नक्सलियों नें किया आत्मसमर्पण... अब तक कुल 310 कर चुके हैं समर्पण...

यहाँ 13 खूंखार नक्सलियों नें किया आत्मसमर्पण... अब तक कुल 310 कर चुके हैं समर्पण...

@दंतेवाड़ा//सीएनबी लाईव।। 

दंतेवाड़ा में एक साथ 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, ‘लोन बर्राटू अभियान’ के तहत अब तक 310 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, इनमें 77 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। आज नक्सलियों द्वारा ‘भूमकाल दिवस’ मनाया जा रहा है।

इसी उपलक्ष्य में आज आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी नृत्य करके भूमकाल दिवस मनाया। दंतेवाड़ा से ही आज सुबह ये भी खबर आयी थी कि नक्सली हमले की योजना बना रहे हैं, टेटम कैम्प और चिकपाल कैम्प में योजना बनाई जा रही है, नक्सली पर्चे फेंककर योजनाओं का प्लान बना रहे हैं, इसी कड़ी में आज कटेकल्याण में बड़ी संख्या में नक्सली पर्चे फेंके गए थे। 

To Top