फ्रांस ने होटलों के भ्रामक रैंकिंग दिखाने के मामले में गूगल पर 11 लाख यूरो जुर्माना लगाया है। इससे पहले, गूगल ने होटलों को एक से पांच सितारों की रैंकिंग देने के लिए आधिकारिक स्रोत 'अटाउट फ्रांस' और होटल उद्योग की वेबसाइट से मिली जानकारी का इस्तेमाल किया था। गूगल पर दिखाए जा रहे रैंक के बारे में होटल कारोबारियों से मिली शिकायतों के बाद, धोखाधड़ी एवं प्रतिद्वंद्वता के संबंध में जांच करने वाली फ्रांस सरकार की एजेंसी ने 2019 और 2020 में इस मामले में जांच शुरू की थी। गूगल ने कहा कि उसने ''गूगल नक्शे एवं तलाश (गूगल मैप्स एवं सर्च) पर होटलों के आधिकारिक फ्रांसीसी सितारा रैंक दिखाने के लिए आवश्यक बदलाव किए हैं।
यहाँ गूगल पर ही लगा दिया गया 11 लाख यूरो का जुर्माना, दिखायी गयी थी होटलों की गलत रैंकिंग...
February 16, 2021
@फ्रांस//सीएनबी लाईव।।
Share to other apps