बिश्रामपुर के पहले यू-ट्यूबर जिसने किया 1000 सब्सक्राइबर पूरा...

बिश्रामपुर के पहले यू-ट्यूबर जिसने किया 1000 सब्सक्राइबर पूरा...

@बिश्रामपुर//सीएनबी लाईव।। 
सरगुजा संभाग के युवाओं में सोशल मीडिया के जरिये कुछ कर दिखाने का जज्बा इस लॉकडाउन और कोरोना महामारी की दौर में भी कम होता नजर नहीं आ रहा है, आज हम आपको ऐसे ही एक युवा यू-ट्यूबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने यू-ट्यूब पर क्षेत्रीय पर्यटन से सम्बंधित व्लॉग के विडियो अपलोड करने की ठानी थी। इस यू-ट्यूबर ने आज कड़ी मेहनत से 1k (1000) सब्सक्राइबर अपने यू-ट्यूब चैनल पर जोड़ लिये हैं, इस होनहार युवा का नाम है अनीश कुशवाहा जो की विश्रामपुर के शिवनंदनपुर का निवासी है. अनीश ने सीएनबी लाईव से ख़ास बात चीत में यह बताया की उनका यू-ट्यूब करियर आज से तक़रीबन 1.5 साल पहले शुरुआत हुआ, इनके चैनल का नाम "Kushwaha Ji vlogs" है जिसमें अनीश 
स्थानीय व नये-नये पर्यटन योग्य स्थानों को अपनें विडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। अनीश विश्रामपुर, सूरजपुर और सरगुजा स्थित सारे पर्यटन व आकर्षण के केंद्र बने पिकनिक स्पॉट के वीडियो बनाते हैं। 

आसान नहीं रहा सफ़र :
अनीश ने सीएनबी लाईव से हुई बात-चीत में बताया की उन्हें अपने चैनल पर 0 से 1000 सब्सक्राइबर पाने में तक़रीबन 1 से 1.5 साल का लम्बा और संघर्ष पूर्ण समय लगा है, अनीश ने आगे बताया की उन्हें बहुत लोगों ने डिमोटिवेट भी किया पर अनीश ने उन सब को नजरअंदाज करके अपनी वीडियो बनाने और अपलोड करने में कभी कमी नहीं की, यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते रहनें से आज धीरे-धीरे अनीश के चैनल ("Kushwaha Ji vlog's") 0 सब्सक्राइबर से आज 1000 से भी अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं।  

सफलता बड़ी नहीं पर लोग अब करते हैं यकीन :

अनीश नें आगे बताया की उन्होंने जब यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था तब उनके सपोर्ट में कोई भी नहीं था, ना ही उन्हें यू-ट्यूब के बारे में कुछ आता था. मगर इसके बाद भी अनीश ने खुद की कड़ी मेहनत और हौसले के साथ यूट्यूब पर निरंतर वीडियो बनाई और आज शून्य से 1000 सब्सक्राइबर की फैमिली उन्होंने यू-ट्यूब पर बना ली है। 

यक़ीनन अभी अनीश को और भी सिखने और कड़ी मेहनत करनें की जरूरत है मगर इस पहली सफलता से जो मोटिवेशन उन्हें मिला है वह उन्हें अपने प्रयास रोकने नहीं देगा. सीएनबी लाईव न्यूज़ की ओर से हम सभी सरगुजा निवासियों से अनीश के इस प्रयास में उन्हें सहयोग करनें के लिये आपसे उनके चैनल को सब्सक्राइब करने की गुजारिश करते हैं, "Kushwaha Ji vlog's" को सब्सक्राइब करें और सरगुजा के युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिये सहयोग करें।



To Top