@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव।।
अगर आप अपने Smartphone को अपग्रेड करना चाहते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इस समय सैमसंग अपने धांसू हैंडसेट Samsung Galaxy M51 पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है. Samsung Galaxy M51 में आपको कम कीमत पर 7000 mAh की दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक मिलेंगे.
दरअसल, कंपनी इस बेहतरीन Smartphone पर 10,000 रुपये से ज्यादा का Discount दे रही है. हालांकि, आपको इस डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए सैमसंग Retail Outletपर जाना पड़ेगा. कंपनी ये छूट ऑनलाइन ग्राहकों को नहीं दे रही है. ये स्पेशल ऑफर 24 जनवरी 2021 तक चलेगा.
Samsung Galaxy M51 को ग्राहक महज 12,249 रुपये में खरीद सकते हैं. टेक वेबसाइट 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इस Smartphone को अपग्रेड प्रोग्राम के तहत बेच रही है. प्रोग्राम के मुताबिक, गैलेक्सी एम51 पर 2,750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदते समय पुराना फोन देते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा.
एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर होगी. दूसरे शब्दों में समझें तो इन दोनों ऑफर से ग्राहकों को कुल 10,750 रुपये का फायदा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज बोनस और हैंडसेट पर मिल रहा डिस्काउंट सिर्फ ऑफलाइन रिटेल आउटलेट पर ही मिलेगा.
Samsung Galaxy M51 के फीचर्स और Discount के बाद कीमत :
Samsung Galaxy M51 का 6 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 22,999 रुपये के बजाय 12,249 रुपये में पड़ेगा. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 6.7 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन मिलेगी.
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई कोर 2.1 पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 व 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस Smartphone में 7000 एमएएच की बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है.
चार रियर कैमरे के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा :
गैलेक्सी एम51 में आपको 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो वाले चार कैमरे दिए गए हैं. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. सैमसंग एम51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं, इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट 24,999 रुपये में मिलता है।