श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु पूरे देश में चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान का आगाज आज सूरजपुर के जरही क्षेत्र में हुआ, इस दौरान राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया. क्षेत्र के अमीर से लेकर गरीब तबके के लोगों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखाई और अपने सामर्थय अनुसार मंदिर निर्माण हेतु दान दिया।
भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु सैकड़ों राम भक्त इस पावन कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं, सभी में काफी उत्साह भी देखा जा सकता है, इस कार्य में कोई ₹10 तो कोई 10000 रुपए तक का दान कर रहा है।
इस कार्य के लिए 10 रुपये से 1000 रुपये तक की कूपन व्यवस्था भी की गई है। साथ ही अधिक राशि देने वालाें के लिए आयकर की धारा 80 जी के तहत आयकर छूट की रसीद व्यवस्था भी की गई है।
अभियान में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 20 हजार रुपये से अधिक राशि काे केवल चैक के माध्यम से ही स्वीकार किया जा रहा है और एकत्रित नकद राशि को 48 घंटे के भीतर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाते में जमा करवाया जा रहा है। कुछ कार्यकर्ताओं को डिपोजिटर बनाया गया है, जो बैंक कोड के माध्यम से राशि ट्रस्ट के खाते में जमा करवाएंगे। आज के अभियान में विक्की तिवारी, सूरज सिंह, किशन पैकरा, मुकेश शर्मा, दिवाकर सिंह, प्रवीण सिंह, गौरव सिंह, अभय तिवारी कमल सक्सेना, अशोक गुप्ता, अंकित सिंह, राकेश सिंह, सत्यम गुप्ता, प्रियांशु गुप्त आदि उपस्थित रहे।