Chhattisgarh : कुरूद में वरिष्ठ किसानों व नागरिकों से कराया गया ध्वजारोहण, पार्षद देवव्रत साहू ने दिया जनसेवा का सन्देश...

Chhattisgarh : कुरूद में वरिष्ठ किसानों व नागरिकों से कराया गया ध्वजारोहण, पार्षद देवव्रत साहू ने दिया जनसेवा का सन्देश...

@कुरुद//सीएनबी लाईव।। 
नगर सहित अंचल में गणतंत्र दिवस पर्व का हर्षोल्लास मनाया गया। इसी तारतम्य में कुरूद नगर के संजय नगर वार्ड क्रमांक 13 में ध्वजारोहण नगर के अन्नदाता किसानों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हाथों से वार्ड पार्षद देवव्रत चंद्रहास साहू के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। जिसमें सभी अतिथियों का बेच और गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर के किसान नागरिक सेवा राम साहू, लखन साहू, पुरषोत्तम पवार, नेम सिंह राजपूत भूषण सैनिक थे ।जिन्होंने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व भी वार्ड पार्षद के द्वारा प्रसिद्द चित्रकार, पीएससी चयनित डीएसपी,  दिव्यांग छात्र से ध्वजारोहण कराकर सम्मान प्रदान किया जा चुका है। 
           
सभा को सम्बोधित करते हुए देवव्रत साहू ने सभी को इस महापर्व की बधाई देते हुए अन्नदाताओ के सेवाभाव व निष्ठा की तारीफ की। और अन्नदाताओं से  ध्वजारोहण कराकर नगर एवं वार्ड वासियों के लिए गौरव की बात है। इसी तरह अपने वार्ड व नगर की सेवा के लिये खुद की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
                 
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक बालकिशन महावर, मीडिया कर्मी श्रवण साहू,  ऐश्वर्य साहू, केशव साहू, गुलशन पवार, गोविंद साहू, अंगद चंद्राकर, शैलेन्द्र साहू, दुर्गेश साहू, शिक्षक टी एल साहू, भावेश चंद्रवंशी, दुर्गेश साहू, गुड्डू, दीपक साहू, मितानिन सीमा साहू, डेरहीन कंवर, रानी पवार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
To Top