Sarguja : ज़ब कांग्रेस नेता पर फूटा एक माँ का ग़ुस्सा... युवा नेता ने खा लिया ज़हर...

Sarguja : ज़ब कांग्रेस नेता पर फूटा एक माँ का ग़ुस्सा... युवा नेता ने खा लिया ज़हर...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 

अंबिकापुर सर्किट हाउस में गणतंत्र दिवस के दिन अंदर सरगुजा के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बैठक ले रहे थे। बाहर अपनी मां के साथ पहुंची युवती ने युवा नेता पर ओमिनेष सिन्हा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। युवती के तेवर देख युवा नेता को वहां से दौड़ लगानी पड़ी थी। सारा मामला युवती की बहन को लेकर है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने उसे बंधक बना रखा है। हालांकि पुलिस अफसरों ने इस बात से इनकार किया था।

महिला का आरोप- बड़ी बेटी रायपुर पढ़ने गई थी, इसके बाद से कोई संपर्क नहीं:

नेता से मारपीट करने वाली महिला का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी रायपुर पढ़ने गई थी। इसके बाद नवंबर 2020 से उनके साथ संपर्क में नहीं है। उन्होंने इसके लिए नेता अमिनेष सिन्हा पर अपहरण और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नेता ने उनकी बेटी को फंसा लिया है। इसलिए वह आना नहीं चाहती। महिला का यह भी आरोप है कि उसने 12 जनवरी को कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

To Top