इस घटना ने प्रियांक को झकझोर दिया, तब प्रियांक 9 वीं कक्षा के छात्र थे और तब से ही उन्होंने एक प्रेरणादायी किताब लिखने की ठान ली थी। इस किताब में बड़े-बड़े कामयाब चेहरों की संघर्ष के दिनों के बारे में लिखा गया है, इस किताब में बताया गया है कि बिना संघर्ष जिंदगी में कुछ भी नही मिलता और संघर्ष से डर कर जो हर नहीं मानते सफलता उनके ही कदम चूमती है। इस किताब में जशपुर के बगीचा से विश्व प्रसिद्ध मॉडल रेनी कुजुर के भी संघर्षों के बारे में बताया गया है।प्रियांक का कहना है कि हमें किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता से पहले उस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किये हैं, वो जानना बहुत जरूरी है। प्रियांक कहते हैं की वे अपने कलम के माध्यम से देश मे बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए जितना हो सके प्रयास करेंगे। इस किताब “हौसलों की उड़ान” में मुख्यतः जीवन मे कभी न हार मानने वाले व्यक्तियों के शुरुआती संघर्ष की कहानियां हैं।विमोचन के दौरान जशपुर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के साथ विधायक विनय भगत भी मौजूद रहे। मंत्री भगत ने कहां प्रियांक का इस युवा जीवन मे ही साहित्य के प्रति रुचि देख कर अच्छा लगा और ऐसे प्रेरणादायी किताबों की अभी सख्त जरूरत है क्योंकि कोरोना काल की वजह से बहुत लोग हताश से हो गए हैं। निश्चित ही यह किताब लोगों के जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
Sarguja : मंत्री अमरजीत भगत ने किया प्रियांक मित्तल की प्रेरणादायी किताब “हौसलों की उड़ान” का किया विमोचन...
January 23, 2021
@जशपुर//सीएनबी लाईव।।
Share to other apps