@सूरजपुर//धीरज सिंह राजपूत।।
यू-ट्यूब (You-tube) पर व्लॉगिंग के क्षेत्र में 1 लाख सब्सक्राइबर पाने वाले सरगुजा संभाग के पहले व्लॉगर (vlogger) बने सूरजपुर जिले के एक छोटे से गांव गणेशपुर (सिलफिली) के दितेश रॉय. पिछले 02 साल से कड़ी मेहनत और लगन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर वीडियो डाल रहे छोटे से गांव के युवा ने आज वो कर दिखाया जिसके सपने बड़े-बड़े यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर/स्टार देखा करते हैं।
दितेश रॉय के चैनल पर जाने हेतू यहाँ क्लिक करें... |
आपको बता दें प्राइवेट कंपनी में कार्यरत दितेश ने छुट्टी के दिनों में अलग अलग स्थानों के वीडियो बना कर यू ट्यूब पे अपलोड किया साथ ही उन्होंने कई सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर भी वीडियो बनाये, जिसे लोगों ने खूब सराहा जिसके बदौलत आज उन्होंने 01 लाख सब्सक्राइबर का माइल स्टोन पार कर लिया है, दितेश के लिए अब यू ट्यूब एक अच्छी आय का जरिया भी बन गया है. एक अच्छे इन्फ्लुएंसर होने के नाते गूगल के अलावा कई कंपनीयों के प्रोमोशन आफर इनके पास आते है जिनसे इन्हें हर माह लगभग 40 से 50 हजार की आमदनी आराम से हो जाती है।
समाज में मिली एक अलग पहचान:
दितेश ने कई ऐसे वीडियो बनाये जिससे समाज मे अच्छे संदेश के साथ ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय भी बताये गए हैं, जिसके कारण इन्हें समाज में एक अच्छे युवा के रूप में भी जाना जाने लगा है।
पहले नही आता था गाँव में इंटरनेट:
इस बात में कोई दो राय नहीं की दितेश की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत ही है, शुरुआती दिनों में इंटरनेट नही होने के कारण दितेश वीडियो अपलोड करनें के लिए 03 किमी दूर सिलफिली जाया करते थे।
पहले लोग ताने कसते थे:
शुरुआती दिनों में ज़ब व्यूज और सब्सक्राइबर बहुत ही कम थे तो लोग तंज कसा करते थे कि तेरे बस की बात नहीं है. मगर आज ज़ब दितेश सफलता की ऊंचाइयों पर है तो लोग उनकी तारीफ करते हैं।
सरगुजा के इस युवा से प्रदेश के हर ग्रामीण अंचल में रहने वाले और अपने पैरों पर खड़ा होनें के लिए कुछ अलग करनें की चाह रखने वाले युवाओं को सीख लेनी चाहिए की मेहनत और लगन से कोशिश करनें वालों की कभी हर नहीं होती।।।