@बतौली//सीएनबी लाईव।।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज भी अनिश्चितकालीन हड़ताल काम बंद कलम बंद जारी है जनपद पंचायत बतौली के सचिव संघ को सरपंच संघ का मिला समर्थन जनपद पंचायत बतौली सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सभी पंचायतों के सरपंच एकत्रित होकर के सचिव संघ को समर्थन दिया।
सरपंच संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी संघ के सरपंच द्वारा गाजे-बाजे के साथ सचिव संघ के धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सचिव संघ द्वारा जो भी मांगे रखी गई हैं वह जायज हैं और सरकार को उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण कर देनी चाहिए उनकी मांगों को पूर्ण नहीं करने की वजह से पंचायत के सभी कार्य ठप हो गए हैं जिससे बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
