Sarguja Update >>> अंबिकापुर ब्लॉक सरपंच संघ ने सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल का किया समर्थन…

Sarguja Update >>> अंबिकापुर ब्लॉक सरपंच संघ ने सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल का किया समर्थन…


अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा विगत 26 दिसंबर से शासन से अपनी 1 सूत्री मांग शासकीय करण करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं एवं साथ में ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा विगत 30 दिसंबर से शासन से अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर के हड़ताल किया गया है।

अंबिकापुर ब्लॉक के सरपंच संघ के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के हड़ताल स्थल पर जाकर के उनका पुरजोर समर्थन किया है और उनका कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की समस्त योजनाओं के संचालन ग्राम पंचायत में रोजगार सहायकों की एवं ग्राम पंचायत सचिवों की अहम भूमिका होती है उनका कहना है कि हम सरपंच होकर समझ सकते हैं कि किन परिस्थितियों का सामना कर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूर्ण करते हैं इनकी मांग पूर्णता जायज है हर परिस्थिति में इनकी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए ग्राम पंचायत रोजगार सहायक हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत के मनरेगा एवं समस्त योजनाओं का कार्य थम सा गया है जिससे उनको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


उन्होंने प्रदेश सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि ग्राम विकास के लिए ग्रामीण योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए रोजगार सहायकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एवं ग्राम पंचायत सचिवों के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इनके आत्म सम्मान के लिए इनकी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष अजीत राम, उपाध्यक्ष सविता बेक, सचिव राजेश एक्का उपाध्यक्ष राधा मिंज एवं काफी संख्या में सरपंच उपस्थित थे।

To Top