Sarguja : डी.ए.व्ही (D.A.V.) स्कूल को अधोसंरचना विकास के लिए मिलेंगे 20-20 लाख रूपए... डी.ए.व्ही स्कूल के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न...

Sarguja : डी.ए.व्ही (D.A.V.) स्कूल को अधोसंरचना विकास के लिए मिलेंगे 20-20 लाख रूपए... डी.ए.व्ही स्कूल के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की अध्यक्षता में आज डी.ए.व्ही. मॉडल स्कूल के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डी.ए.व्ही मॉडल स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में सुधार, अधोसंरचना विकास तथा विद्यार्थियों की दर्ज संख्या में वृद्धि पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने डी.ए.व्ही मॉडल स्कूल के अधोसंरचना विकास हेतु प्रत्येक स्कूल को 20-20 लाख रूपए प्रदान करने की बात कही तथा अधोसंरचना कार्य हेतु प्राचार्यों को प्राक्कलन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने कहा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने डी.ए.व्ही स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या बढ़ाए जाने के संबंध में कहा कि जो बच्चे प्रयास विद्यालय अथवा आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करते हैं किन्तु वहां प्रवेश नहीं मिल पाता है ऐसे बच्चों को डी.ए.व्ही. स्कूल में प्रवेश दिलाकर बच्चों की दर्ज संख्या वृद्धि की जा सकती है।

बैठक में शिक्षण सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की चर्चा की गई। परीक्षा परिणाम कम आने की समीक्षा कर आगामी सत्र में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता सहित डी.ए.व्ही स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

To Top