P.G. College मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन... कोरोना के कारण नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकीयों का आयोजन...

P.G. College मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन... कोरोना के कारण नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकीयों का आयोजन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 

गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय गरिमामय समारोह 26 जनवरी 2021 को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के मैदान में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए इस बार स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा विभागीय झांकी का आयोजन नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने इस दौरान गणतंत्र दिवस के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा।  कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष कोरोना गाईडलाईन को धन्य में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देशानुसार जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी।

मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स डाक्टर, पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्यतः किया जाएगा। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय श्री ए.एल. धु्रव एवं सुश्री संतनदेवी जांगडे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

To Top