एक पैली धान - एक रूपया देकर बढ़ायें किसानो का सम्मान अभियान, धरसींवा विधानसभा NSUI द्वारा इकट्ठे किये हुवे अनाज से भरी वाहन को क्षेत्री विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने दिखाई हरि झंडी...

एक पैली धान - एक रूपया देकर बढ़ायें किसानो का सम्मान अभियान, धरसींवा विधानसभा NSUI द्वारा इकट्ठे किये हुवे अनाज से भरी वाहन को क्षेत्री विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने दिखाई हरि झंडी...

@धरसींवा//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई. के अनोखा "अभियान" एक रुपया और एक पइली धान देकर बढ़ाए किसानों का सम्मान अभियान का समापन करते हुवे धरसींवा विधानसभा एन.एस.यु.आई. ने दोंदेखुर्द में NSUI के टीम द्वारा विगत दिनों से अन्नदाताओं की मांग में इक्कट्ठा हुवे अनाज व राशि को वाहन में रखकर  क्षेत्री विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी के हाथों से पूजा अर्चना कर अन्न की गाड़ी को हरी झंडी दिखाई जिसके पश्चात अन्न से भरी वाहन रायपुर राजीव भवन के लिए रवाना किया गया जिसके बाद राजीव भवन पहुच कर जिला अध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी के हाथों में राशि देकर और धान को राजीव भवन में रखा गया हैं । 

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित - क्षेत्री विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी ,वरिष्ट कांग्रेसी व पूर्व सरपंच श्री सियाराम बंजारे जी, धरसींवा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती उषा अशोक जांगड़े जी, रायपुर जिला युवा कांग्रेस महासचिव श्री अमित जांगड़े जी,रायपुर जिला अध्यक्ष NSUI श्री अमित शर्मा जी,रायपुर जिला संयोजक एन. एस. यु. आई. श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी, युवा कांग्रेस नेता भगत बंजारे जी,विधानसभा अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी, विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस श्री खूबी डहरिया जी,विधानसभा सचिव श्री देवेंद्र खेलवार जी, सोशल मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा विनोद कोशले जी ,ब्लॉक महासचिव श्री चंद्रशेखर भारती जी,अमृत बंजारे,गोपी ,जमेश कौषल, गगन वर्मा ,ओमकार वैष्णव,आशीष बंजारे, सौरभ यादव,अमित सोनवानी, मंजीत कोषले आदि बहुतों के संख्या में कांग्रेसी गण उपस्थित थे।
To Top