बतौली NH 43 से लगे हुए ग्राम बेलकोटा मे अज्ञात ट्रैक्टर ने बाईक सवार को मारी ठोकर... मौके पर हुई मौत…

बतौली NH 43 से लगे हुए ग्राम बेलकोटा मे अज्ञात ट्रैक्टर ने बाईक सवार को मारी ठोकर... मौके पर हुई मौत…


@बतौली//सीएनबी लाईव।।

सरगुजा बतौली से लगे बेलकोटा गुड़ फैक्ट्री से गन्ना बेच कर आर ही अज्ञात ट्रैक्टर वाहन ने बाईक सवार को मारी ठोकर बाईक सवार की मौके पर मौत हों गई। मौके पर पहुची पुलिस टीम के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्ना बेच कर बेलकोटा के ओर से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर वाहन जिसकी एक लाइट जल रही थी जिसके कारण बाईक सवार को ट्रैक्टर का पता नहीं चल पाया वा ट्रैक्टर से साइड मे जा टकराई और बाईक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। और अन्य दो को अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

To Top