@रायपुर//पियूष साहू।।
ओबीसी महासभा का प्रदेश सचिव बने प्रेम साहू
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष प्रेम साहू को ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव बनाया गया। ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जो प्रदेश में जिम्मेदारी दी गई है उसे बेखूबी से पालन करूंगा।
प्रेम साहू को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर पीयूष साहू, गणेश साहू,नर्सिंग साहू,रवि साहू,शंकर साहू,शिव शंकर साहू, ख़िलेश्वर साहू,नेतराम साहू,वासुदेव साहू, तिरिथ साहू,रामजी साहू,आदि प्रदेश के बहुत लोगो ने श प्रेम साहू को बधाई दिए।