Murder : हथियारबंद नक्सलियों ने उपसरपंच को उतारा मौत के घाट...

Murder : हथियारबंद नक्सलियों ने उपसरपंच को उतारा मौत के घाट...

@कोंडागांव//सीएनबी लाईव।। 
हथियारबंद नक्सलियों ने कोंडागांव जिले के पेरमापाल गांव में उपसरपंच को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल मामले पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बयानार थाना क्षेत्र की है, जहां पेरमापाल गांव में शनिवार रात करीब दर्जन भर हथियारबंद नक्सली गांव में आए। यहां उन्होंने गांव के उपसरपंच को पहले घर से बाहर निकाला और उसे धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।
To Top