पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी फुटबॉल (Football) प्रतियोगिता का फाइनल मैच में करमपुर की टीम रही विजेता...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी फुटबॉल (Football) प्रतियोगिता का फाइनल मैच में करमपुर की टीम रही विजेता...

@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदरी में इंदिरा गांधी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव उपस्थित रहे। विकासखंड के  24 टीम ने भाग लिया था जिसमें बगदरी 11 एवं आम गांव की टीम फाइनल पहुंची फाइनल मुकाबले में करमपुर की टीम ने बगदरी टीम को 6-2 से गोल मारकर फाइनल मैच में विजेता बनी मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव ने अपने उद्बोधन में कहा की जितना पढ़ाई जरूरी है उतना ही खेलकूद भी जरूरी है। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्यसिंह देव  ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम बगदरी को भी बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा  आप इसी तरह निरंतर खेलते रहें और अपने ग्राम ब्लाक जिला राज्य का नाम रोशन करें। 

ग्राम बगदर्री के ग्राम वासियों ने मैदान के बाउंड्री वॉल  निर्माण कार्य का मांग किया  जिसमें जल्द से जल्द ग्राउंड में बांडरीवाल बनाने के लिए प्रदेश  सदस्य ने आश्वासन दिया मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह देव के द्वारा विजेता टीम आमगांव को ₹10000 एवं शील्ड एवं उपविजेता टीम बगदर्री को ₹7000 शील्ड का पुरस्कार  का वितरण किया। इस दौरान नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, इरशाद खान पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र झारिया रमजान खान, अमित पार्षद सरपंच सूरत सिंह, सिंगल सिंह कुनजल सिह, अनीता सिह संरपच ग्रामवासी मौजूद रहे ।
To Top