Whatsapp Telegram
@यरूशलम।।
Coronavirus Vaccine Side effects.दुनियाभर में जैसे-जैसे कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine)को लगाने का अभियान गति पकड़ रहा है, अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) के टीके के दुष्प्रभाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब इजरायल में कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगने के बाद 13 लोगों को फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर अब इन लोगों को कोरोना वैक्शीन शॉट की दूसरी खुराक देने को लेकर आशंकित हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय भी फेशियल पैरालिसिस ठीक होने के बाद ही दूसरी डोज देने की सलाह दे रहा है। फेशियल पैरालिसिस से पीड़ित एक व्यक्ति ने Ynet को बताया, 'लगभग 28 घंटे तक आधे चेहरे का लकवा (Paralysis of facial nerve) रहा, बाद में भी यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है हालांकि जहां इंजेक्शन लगा उस जगह के अलावा कहीं और दर्द नहीं है।
पिछले महीने भी इसी तरह के साइड इफेक्ट की रिपोर्ट आई थी। वैक्सीन ट्रायल के दौरान चार वॉलंटियर्स, जिन्हें फाइजर वैक्सीन शॉट्स दिए गए थे उन्हें भी फेशियल नर्व पैरालिसिस हुआ था। वहीं फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद नार्वे में 23 लोगों की मौत हो गई है और 100 लोगों पर इसका दुष्प्रभाव देखा गया है। वहीं, एक अन्य यूरोपीय देश फिनलैंड ने भी ऐलान किया है कि इस वैक्सीन को लगाने के बाद 32 लोगों में साइड इफेक्ट देखा गया है। नार्वे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों में शरीर पर चकत्ते और आंखों के आसपास सूजन देखी गई। इन लोगों को तत्काल दवा दी गई और वे जल्द ही ठीक हो गए।