Corona : कल सरगुजा में मिले कुल 11 नए संक्रमित... सिर्फ अंबिकापुर में मिले 09 कोरोना संक्रमित मरीज...

Corona : कल सरगुजा में मिले कुल 11 नए संक्रमित... सिर्फ अंबिकापुर में मिले 09 कोरोना संक्रमित मरीज...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
आज सरगुजा जिले में 11 कोरोना संक्रमित मिले है। आज अंबिकापुर से 09 लखनपुर से 01 और सीतापुर से 01संक्रमित मिले है। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 24 जनवरी की स्थिति में 20 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 9, सूरजपुर जिले के 6, बलरामपुर जिले के 4 एवं जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।

कोविड-19 वार्ड में भर्ती 5 मरीजों को सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 03 मरीजों को आई.सी.यू. में रखा गया है एवं 6 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक या माईल्ड सिम्पटोमेटिक हैं।

भर्ती 04 मरीज को उच्च रक्तचाप, 3 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप तथा 04 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी.पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

सरगुजा जिले के आज के कोरोना संक्रमित :

To Top