सूरजपुर : संसदीय सचिव पारसनाथ ने किया चेक डेम का भूमिपूजन... 14 लाख रूपये की लागत से होगा निर्माण...

सूरजपुर : संसदीय सचिव पारसनाथ ने किया चेक डेम का भूमिपूजन... 14 लाख रूपये की लागत से होगा निर्माण...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।। 
भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े आज हरीपुर नवापारा पहुचे जहा उन्होंने कार्यकर्ताओ से सौजन्य मुलाकात की प्रवास के दौरान संसदीय सचिव का ग्रामीणों ने सैला, सुवा नृत्य से जोरदार स्वागत किया उन्होंने नवापारा प्राथमिक शाला मे सेड़ निर्माण हेतू 02 लाख रुपये की राशि साथ ही सैला, सुवा नृत्य,व रामायण मंण्डली, दस दस हजार देने का घोषणा की तथा पाठकपुर पासंग नाला मे 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चेक डेम का भूमि पूजन भी किया इस दौरान सरपंच -सुशीला सिंह मोहनपुर -लक्ष्मी सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष -गोबरधन सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद जायसवाल, हिरा लाल राजवाड़े, गया प्रसाद राजवाड़े, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष -अर्जुन देवांगन ब्लॉक उपाध्यक्ष -बुधराम राजवाड़े, माखन जायसवाल, चंद्रदेव राजवाड़े, कामेश्वर राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े, अरुण ठाकुर, बृजमोहन, नरेश गुप्ता, दिलेस्वर राजवाड़े,जनपद सदस्य ओमप्रकाश सिंह सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे
To Top