कोरोना के चलते महीनों से स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में किसी भी अन्य गतिविधि का आयोजन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में छात्रों को Bonus नंबरों की पात्रता के लिए कोई Certificate नहीं मिलेगा. जिसके चलते छात्रों को कोई भी Bonus अंक नहीं मिलेगा. पिछली बार के दसवीं और बारहवीं के Result पर नजर डाली जाए तो क्रमश: 1777 और 1721 छात्रों को बोनस अंक मिले थे.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को Bonus नंबर देने का प्रावधान किया था. इन नंबरों को देने की यही वजह थी कि जो छात्र पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी जैसी अन्य गतिविधियों से जुड़े रहते हैं वो पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में उनके लिए Bonus अंकों का प्रावधान किया गया. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लोक शिक्षण संचालनालय से Bonus नंबर के लिए लिस्ट मिलती है. जिसके अनुसार ही कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस बार लिस्ट नहीं आने के चलते नंबर भी नहीं मिलेंगे।