@सरगुजा//सीएनबी लाईव।।
संविलियन की 1 सूत्रीय मांग को लेकर लड़ाई लड़ने वाले और जीत हासिल करने वाले संविलियन अधिकार मंच का स्वरूप अब एक संगठन के रूप में हो गया है और प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि संविलियन अधिकार मंच अब "सर्व शिक्षक संघ" के नाम से जाना जाएगा जिसका पंजीयन क्रमांक 122202038655 है ।
उन्होंने कहा है कि - संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले हमने 1 सूत्रीय मांग संविलियन को लेकर लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की , हम से जुड़े साथियों की इच्छा थी कि आगे भी संगठित होकर हम रहे और इसके लिए एक संगठन की आवश्यकता महसूस हो रही थी । अतः सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सर्व शिक्षक संघ का गठन किया गया है जो शिक्षक हित में आगे भी अपना प्रयास जारी रखेगा हमने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है जिसमें अनुभवी सहायक शिक्षक प्रदीप पाण्डेय को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जो संगठन विस्तार समेत अन्य जिम्मेदारियों को सम्हालेंगे लेंगे , प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी विनय मौर्य को दी गई है ।
वही बालेश्वर राजवाड़े को जिला अध्यक्ष नियुक्ति मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि -"वह संगठन को सशक्त बनाने और शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, अभी भी शिक्षकों की ऐसी अनेक समस्याएं हैं जिनका निराकरण अति आवश्यक है और इस दिशा में हमारे द्वारा आवश्यक पहल किया जाएगा संविलियन अधिकार मंच ने संविलियन की 1 सूत्री लड़ाई लड़कर और जीत हासिल करके प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और इस पहचान को कायम रखना और बढ़ाना अब सर्व शिक्षक संघ का भी उद्देश्य रहेगा, प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे और टीम ने मुझ पर भरोसा दिखाया है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद अदा करता हूं।"
उन्होंने आगे बताया कि अनुभवी और युवा लोगों की टीम तैयार करके हमने सर्व शिक्षक संघ का निर्माण किया है. जिसमें प्रदेश संरक्षक - श्री वासुदेव पांडेय, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्री अजीत तिवारी, श्री सुरेश साहू, श्री आलोक पांडेय, श्री कौस्तुभ पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष- श्रीमती ज्योति चंद्रवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री -श्री योगेश पांडेय,श्री यशवंत कुमार चंद्राकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष -श्री प्रकाश स्वर्णकार, प्रदेश महासचिव - श्री सुनील पांडेय,श्री मुकेश निर्मलकर,श्री विपिन बिहारी गहवई,श्री महेश पांडेय, प्रदेश महामंत्री - श्री बद्रिका प्रसाद भोई,श्री ज्योतिराज पण्डा, राधिका उईके, प्रदेश संगठन सचिव- श्री अरूण साहू,श्री रूपधर पटेल,श्री भूपेन्द्र कुमार देवांगन,श्री गुलमोहन वर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव - श्री अजय कुमार देवांगन,श्री नेपाल कुमार साहू,श्री विजय बघेल ,श्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्रदेश सह सचिव - श्री मनमोहन सिंह,श्री मोहम्मद यासिर इरफ़ान,श्रीमती नम्रता राजपूत,श्रीमती सीमा देवांगन, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी - श्री शंकर सिंह राठौर।
ये होंगे संभाग प्रभारी:-
रायपुर संभाग- श्री अभय पांडेय
दुर्ग संभाग -श्री तामेश गजेन्द्र
बस्तर संभाग- श्री प्रकाश महापात्र
बिलासपुर संभाग - श्री योगेश पांडेय
सरगुजा संभाग - श्री विपिन कुमार ओझा