BSNL का नया तोहफा, फ्री में दे रही है सिम कार्ड….

BSNL का नया तोहफा, फ्री में दे रही है सिम कार्ड….


बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को नया तोहफा दिया है जिसके तहत वो फ्री में सिम कार्ड दे रही है। यह ऑफर चेन्नई और तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के लिए है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल सभी नए ग्राहकों को 20 रुपये की कीमत वाला सिम कार्ड मुफ्त जारी कर रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों के एफआरसी यानी पहले रिचार्ज की वैल्यू 100 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए। यह ऑफर 16 जनवरी, 2021 तक वैलिड है। पिछले साल भी बीएसएनएल ने अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कम से कम 100 रुपये के रिचार्ज पर फ्री सिम कार्ड देने का ऐलान किया था।

बीएसएनएल के मुताबिक, पहली बार 100 रुपये से ज्यादा रिचार्ज कराने पर सभी नए ग्राहकों को फ्री सिम 20 रुपये कीमत वाली मिलेगी।

यह ऑफर 8 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए है। यानी इस रिचार्ज के लिए एकमात्र शर्त है कि पहला रिचार्ज 100 रुपये से ज्यादा होना चाहिए।

बीएसएनएल के नए सब्सक्राइबर्स 108 रुपये के एफआरसी प्लान में 250 मिनट प्रतिदिन, 1 जीबी डेटा हर दिन और 500 एसएमएस डेली का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिन है। गौर करने वाली बात है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां 97 रुपये की शुरुआती कीमत पर एफआरसी ऑफर करती हैं। लेकिन इनमें बीएसएनएल के 108 रुपये वाले एफआरसी जैसे फायदे नहीं मिलते।

इसके अलावा बीएसएनएल ने रिपब्लिक डे 2021 ऑफर का भी ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनी ने 1999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन बढ़ा दी है। वहीं 2399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 72 दिन बढ़ाई है। 1999 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी अब 386 दिन जबकि 2399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 437 दिन है।

To Top